आवेदन पत्र (Aavedan Patra In Hindi) Application Hindi With 5 examples

Aavedan Patra Hello friends, aavedan patra हम किसी को तब लिखते हैं जब आपको किसी भी व्यक्ति से कोई आग्रह या कोई अनुरोध या निवेदन करना हो अथवा जब हम किसी व्यक्ति को किसी भी चीज के लिए आवेदन करते है, तब aavedan patra hindi mein लिखे जाते है. Hindi grammar में कई तरह से application hindi लिख सकते है जैसे की छुट्टी के लिए aavedan patra hindi, नौकरी के लिए aavedan patra , किसी problem को सुधारने के लिए application आदि. आवेदन पत्र कई प्रकार के हो सकते है जैसे- school संबंधित, college संबंधित, business संबंधित, problem संबंधित आदि. 1.छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र (Application for seek leave) सेवा में, श्रीमान प्राचार्य महोदय/ श्रीमति प्राचार्या महोदय, (…स्कूल का नाम…) (…सिटी का नाम…) विषय- अवकाश हेतु आवेदन पत्र/ प्रार्थना पत्र महोदय/ महोदया, विनम्र अनुरोध है मेरा नाम (…..) है. मैं आपके विद्यालय में कक्षा (…..) में अध्ययनरत हूँ. मुझे बीती रात से बहुत तेज बुखार है. चिकित्सक ने मुझे 2 दिन का आराम करने की सलाह दी है. इसीलिए आपसे में निवेदन करता हूँ/ करती हूँ की मुझे दिनांक (…...