निबंध - गाँव का खेल मेला (Village sports fair)


निबंध - गाँव का खेल मेला (Village sports fair) 

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे गाँव किशनपुरा में वार्षिक खेल मेले का आयोजन किया गया। इन खेलों में ऊँची कूद, साइकिल दौड़, 100 मीटर, 200 मीटर, कबड्डी, कुश्ती तथा बैलगाड़ियों की दौड़ को शामिल किया गया सारे गाँव को दुल्हन की तरह सजाया गया था बच्चे, नौजवान, बूढ़े तथा स्वियाँ - सभी गाँव के खेल मेले को बड़े उत्साह से देखने पहुँचे। यह खेल मैला दो दिन तक चला। 

खेल का उद्घाटन गाँव के सरपंच द्वारा किया गया उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे लग्न तथा मेहनत से खेलें तथा भविष्य में देश का नाम रोशन करें पहले दिन ऊँची-कूद, साइकिल दौड़, 100 तथा 200 मीटर खेलों का आयोजन किया गया टूसरे दिन पहले कुश्ती, कबड्डी तथा साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया कुश्ती व कबड्डी के खेल ने सभी गाँववासियों का मनोरंजन किया। 

अंत में बैलगाड़ियों की दौड़ ने भी सभी का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद 'भंगड़े' ने लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। अतिथि द्वारा जीतने वाले खिलाड़ियों को इनाम बाँटे गये। सचमुच, हमारे गाँव का खेल मेला बहुत ही रोचक तथा रोमाँचकारी होता है. जिसकी लोगों को साल भर प्रतीक्षा रहती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विषय बदलने के लिए प्रार्थना पत्र (Subject Change Application In Hindi) 4 Examples

बस में छूट गई सामान के बारे में आवेदन पत्र (Application form regarding missing luggage in bus)

आवेदन पत्र (Aavedan Patra In Hindi) Application Hindi With 5 examples