निबंध - हम घर में सहयोग कैसे करें (How do we cooperate at home)

निबंध - हम घर में सहयोग कैसे करें (How do we cooperate at home) 

जोवन में सहयोग का बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान है हमें सब के साथ सहयोग करना चाहिए इसका प्रारम्भ घर से करना चाहिए। हमें घर में मिलजुलकर रहना चाहिए पिता जी मेहनत से रोशी- रोशी कमाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। 



माँ घर के कार्यों जैसे-साफ सफाई, खाना बनाना, बर्तन-कपड़े धोना आदि सभी काम करती हैं इसलिए हमें भी घर के अन्य छोटे-मोटे कार्यों में माता-पिता का हाथ बंटाना चाहिए। हम बाजार से दूध, फल, सब्जियों आदि लाकर घर में सहयोग दे सकते हैं। 

बिजली, पानी और टेलीफोन का बिल समय पर जमा करवा सकते हैं। घर में डचित जगह पर चीजों को रखकर, खाना परोसकर, खाने के बाद खाने के टैबल से बर्तन उठाकर रसोईपर में रखकर, छोटे भाई-बहनों को पढ़ाकर हम घर में एक दूसरे को सहयोग दे सकते हैं। 

घर के छोटे सदस्य बगीचे में लगे पौधों को पानी देकर, इधर-उधर कागज न फेंककर तथा खिलीने आदि से खेलने के बाद उन्हें समेटकर सहयोग दे सकते हैं । 

घर में किसी के बीमार पड़ने पर उसकी दवाई का प्रबंध करके तथा उसकी सेवा करके भी हम सहयोग कर सकते हैं इस प्रकार आपसी सहयोग से घर खुशहाल बन जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विषय बदलने के लिए प्रार्थना पत्र (Subject Change Application In Hindi) 4 Examples

बस में छूट गई सामान के बारे में आवेदन पत्र (Application form regarding missing luggage in bus)

आवेदन पत्र (Aavedan Patra In Hindi) Application Hindi With 5 examples