बस में छूट गई सामान के बारे में आवेदन पत्र (Application form regarding missing luggage in bus)

पंजाब रोडवेज़, फरवरी के महाप्रबन्धक को बस में छूट गई सामान के बारे में आवेदन पत्र लिखिए।



 सेवा में
 महाप्रबन्धक
 पंजाब रोडवेज
 लुधियाना।
 जिनक: 11.08 20…

 विषय: बस में छूट गए सामान के बारे में आवेदन पत्र।

 मान्यवर,

अविनय निवेदन यह है कि मैंने दिनोंक 10 अगस्त, 20 .... को शाम 6.00 बजे समराला से पी। बी। 488 नम्बर की पंजाब रोडवेज, पंजाब की बस चंडीगढ़ जाने के लिए पकड़ी थी। उस समय बम में काफी भीड़ थी: मुझे खड़े होकर ही यात्रा करना पड़ा था। मैंने अपना बैग उस समय बस में सामान रखने वाली जगह पर ऊपर रख दिया था। जब चंडीगढ़ का बस अड्डा आया तो मैं अपना वैग लिए बिना ही नीचे उतर गया। जब मैं घर वापस गया तो मुझे याद आया कि मैं अपना बैंग बस में ही भूल आया हूँ। मैंने उसी समय पंजाब रोडवेज, फरवरी के कार्यालय में इस संबंध में फोन भी किया था, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मुझे ऐसा लगता है कि मेरा बैग तो बस के परिचालक ने आपके पास जमा करवा दिया होगा।

मैं यहाँ बताना चाहता हूँ कि मेरा बैग का रंग नीला है। उसके अंदर बनी जेब में मेरी तस्वीर भी पड़ी हुई है। इसके अतिरिक्त मेरा पहचान पत्र और कुछ ज़रूरी कागज़ात भी हुए हैं।

 मैं आशा करता हूँ कि आप मेरे बैग का जल्दी से जल्दी पता लगाकर मुझे संकेत देंगे।

 धन्यवाद
 राम प्रकाश
 (राम प्रकाश)
 मकान नम्बर 7467
 सेक्टर -48
 चंडीगढ़।
 मोबाइल 1765498056
 Piyushpatnayak@yahoo.co.in

टिप्पणियाँ

  1. आपने application का format बहुत अच्छे ढंग से लिखा है. आपको देखकर मैं ब्लॉगिंग शुरू किया है. आपके लेख से प्रभावित होकर मैंने पत्र लेखन से संबंधित एक लेख लिखा है. कृपया मेरे वेबसाइट विजिट करें. कोई कमी हो तो कमेंट करके जरूर बताइएगा.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विषय बदलने के लिए प्रार्थना पत्र (Subject Change Application In Hindi) 4 Examples

आवेदन पत्र (Aavedan Patra In Hindi) Application Hindi With 5 examples