संदेश

Application लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बस में छूट गई सामान के बारे में आवेदन पत्र (Application form regarding missing luggage in bus)

चित्र
पंजाब रोडवेज़, फरवरी के महाप्रबन्धक को बस में छूट गई सामान के बारे में आवेदन पत्र लिखिए।  सेवा में  महाप्रबन्धक  पंजाब रोडवेज  लुधियाना।  जिनक: 11.08 20…  विषय : बस में छूट गए सामान के बारे में आवेदन पत्र।  मान्यवर, अविनय निवेदन यह है कि मैंने दिनोंक 10 अगस्त, 20 .... को शाम 6.00 बजे समराला से पी। बी। 488 नम्बर की पंजाब रोडवेज, पंजाब की बस चंडीगढ़ जाने के लिए पकड़ी थी। उस समय बम में काफी भीड़ थी: मुझे खड़े होकर ही यात्रा करना पड़ा था। मैंने अपना बैग उस समय बस में सामान रखने वाली जगह पर ऊपर रख दिया था। जब चंडीगढ़ का बस अड्डा आया तो मैं अपना वैग लिए बिना ही नीचे उतर गया। जब मैं घर वापस गया तो मुझे याद आया कि मैं अपना बैंग बस में ही भूल आया हूँ। मैंने उसी समय पंजाब रोडवेज, फरवरी के कार्यालय में इस संबंध में फोन भी किया था, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मुझे ऐसा लगता है कि मेरा बैग तो बस के परिचालक ने आपके पास जमा करवा दिया होगा। मैं यहाँ बताना चाहता हूँ कि मेरा बैग का रंग नीला है। उसके अंदर बनी जेब में मेरी तस्वीर भी पड़ी हुई है। इ...